Bhavan’s Suruchi Kendra and Sakshi Theatre Group, Jaipur Present
YE PURUSH
कला व संस्कृति के पोषण व संवर्धन हेतु कटिबंध सुरुचि केंद्र 1 वर्ष से नियमित साप्ताहिक कक्षाओं का आयोजन कर रहा है। इसमें शास्त्रीय नृत्य अनेक वाद्य यंत्रों का नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है तबलाए बांसुरीए गिटारए की.बोर्डए ड्रम सिखाने के साथ.साथ गायन का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रतिवर्ष अंतर.महाविद्यालय नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन भी इस वर्ष से आरंभ किया जा चुका है। पेपर मेशीए रंगोलीएमांडनाए क्ले आर्ट एंड क्राफ्ट वर्क जैसी अनेक 2 दिन से 2 हफ्ते तक की कार्यशाला आयोजित की जाती है। नाटक कला व माइम की कार्यशाला में प्रतिभागी बढ़.चढ़कर हिस्सा लेते हैं। और आज इसी कार्यक्रम में प्रस्तुत है नाटक श्ये पुरूषश् सुरुचि केंद्र के बारे में अधिक जानकारी के लिए सुरुचि केंद्र कार्यशाला महाराणा प्रताप सभागार भवन में संपर्क किया जा सकता है।